लखनऊ : रियल स्टेट कंपनी के निदेशक (real estate company director) ने मकान बनाकर देने का ठेका (building contract) लेकर महिला से 18 लाख रुपये ले लिए. जब तय समय पर प्लॉट पर काम शुरू नहीं हुआ तो महिला ने इसका विरोध किया. इसके बाद ठेकेदार ने महिला से अभद्रता की और लिया गया पैसा वापस न करने की धमकी भी दी. इस बाबत महिला ने थाने पहुंचकर आरोपी ठेकेदार के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है.
मकान बनाने के नाम पर हड़प लिए 18 लाख रुपये, रियल एस्टेट कंपनी के निदेशक सहित दो पर एफआईआर - Grabbed 18 lakh rupees
आशियाना काॅलोनी निवासी महिला से मकान बनाने का ठेका लेकर जालसाजी का मामला सामने आया है. महिला की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस ने रियल स्टेट कंपनी के निदेशक समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस के अनुसार (according to the police) आशियाना काॅलोनी लखनऊ (Ashiana Colony Lucknow) की रहने वाली कुलजीत कौर पत्नी गुरदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने एक प्लॉट लिया था. जिसका निर्माण कराने के लिए उन्होंने कौशिक साहू जो एक रियल स्टेट कंपनी के निदेशक को 20 लाख रुपये ठेके पर दिया था. इस कार्य में इनके साथ इनकी सहयोगी मृणाल भी है. 3 अप्रैल 2022 को निर्माण कार्य शुरू कराया गया. अब तक मकान बनाने के नाम पर 18 लाख रुपये ले चुके हैं. मकान जुलाई 2022 में तैयार करने के लिए कहा गया था, लेकिन तय समय पर मकान तैयार नहीं किया. इसके बाद टोकने पर क्रमश: 25 सितंबर, 5 अक्बटूर और 23 अक्टूबर तक मकान तैयार करने की बात कही. इसके बाद यह लोग लगातार झांसा दे रहे हैं. फोन से बात करने पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली गलौज करते हैं. तय समय में मकान तैयार न होने से हर महीने बैंक के ब्याज की रकम बढ़ती जा रही है. साथ ही किराए पर रहने का खर्च भी बढ़ रहा है.
डीसीपी नार्थ एसएम कासिम आब्दी (DCP North SM Kasim Abdi) ने बताया कि मकान बना कर देने के नाम पर ठेकेदारों ने महिला से 18 लाख हड़प लिए हैं. आरोपी तय समय पर मकान बना कर देने की बजाया धमका रहे हैं और झांसा दे रहे हैं. महिला की शिकायत पर मड़ियांव पुलिस (Madianv Police) ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही महिला की समस्या का समाधान कराया जाएगा.