उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रालोद के रोहित अग्रवाल ने कहा, सरकार तानाशाही कर इंस्पेक्टर राज प्रणाली लागू करना चाहती है - इंस्पेक्टर राज प्रणाली

राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ (National Lok Dal Business Cell) के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल (State President Rohit Agarwal) के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ट्रेड टैक्स कमिश्नर मिनिस्थी एस से मिला. रोहित अग्रवाल ने जीएसटी की छापेमारी से किस प्रकार व्यापारियों में भय है इसको लेकर ज्ञापन सौंपा.

म

By

Published : Dec 12, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Dec 12, 2022, 4:50 PM IST

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ (National Lok Dal Business Cell) के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल (State President Rohit Agarwal) के नेतृत्व में व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल ट्रेड टैक्स कमिश्नर मिनिस्थी एस (Trade Tax Commissioner Ministhi S) से मिला. रोहित अग्रवाल ने जीएसटी की छापेमारी (GST raid) से किस प्रकार व्यापारियों में भय है इसको लेकर ज्ञापन सौंपा. रोहित अग्रवाल ने कहा कि 'सरकार ने स्वयं यह बताया है कि रिकार्ड कलेक्शन हुआ है तो छापेमारी क्यों हो रही है'.

जीएसटी की छापेमारी से नाराजगी, दिया ज्ञापन.
प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ((State President Rohit Agarwal)) ने कमिश्नर के माध्यम से यह सवाल पूछा है कि, 'विभाग को ऐसे कौन से इनपुट मिले हैं जो वाणिज्य विभाग ने एक साथ प्रदेश के सभी जिलों में छापेमारी शुरू कर दी है. अग्रवाल ने जीएसटी के नियम को बताकर कहा कि जब 40 लाख रुपये तक के टर्न-ओवर वाले व्यापारियों को स्व-पंजीकरण और स्व कर निर्धारण की अनुमति है, तो उनके यहां छापेमारी कर माल को सीज क्यों किया जा रहा है?

रोहित अग्रवाल ने कहा कि विभाग की ओर से व्यापारियों के खिलाफ की जा रही छापेमारी से भय का माहौल है व्यापारी अपनी दुकानों को खोलने से घबरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही चलता रहा तो छोटे व्यापारियों के सामने कुछ दिन में परिवार के भरण पोषण को लेकर संकट उत्पन्न हो जाएगा. सरकार आखिर क्यों व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है, प्रदेश में व्यापरियों की हत्या हो रही है, लूटपाट हो रही है, पुलिस किसी भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही है और अब सरकार यह छापेमारी करा रही है. रोहित अग्रवाल ने कहा कि सरकार तानाशाही कर इंस्पेक्टर राज प्रणाली लागू करना चाहती है. व्यापारियों के साथ अवैध कर वसूली को लेकर छापेमारी के विरुद्ध ज्ञापन दिया है. उम्मीद है कि विभाग इसका संज्ञान लेगा और व्यापारियों का उत्पीड़न बंद करेगा. ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल के साथ रामबाबू रस्तोगी (वरिष्ठ व्यापारी नेता), मुर्तजा अली (समाजसेवी), वेद प्रकाश शास्त्री (प्रदेश प्रवक्ता), अभिषेक चौहान (प्रदेश प्रवक्ता), रजनीकांत मिश्रा (वरिष्ठ नेता रालोद), अंबुज पटेल (राष्ट्रीय महासचिव युवा), अमन पांडेय (प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा) शामिल रहे.

यह भी पढ़ें : 47 साल बाद लखनऊ के लोग देख पाएंगे हाॅकी विश्वकप की ट्रॉफी, सीएम करेंगे रिसीव

Last Updated : Dec 12, 2022, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details