लखनऊ.उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब गरीबों को बांटने वाला राशन निशुल्क नहीं देगी. खास बात यह है कि अब पहले की तरह भुगतान करने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गरीबों को राशन मिलेगा. जुलाई महीने का राशन वितरण 25 अगस्त से 31 अगस्त के बीच शुरू होगा और इसको लेकर अब गेहूं 2 रुपये व चावल के लिए 3 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से लाभार्थियों को भुगतान करना होगा.
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद 2022 के मार्च महीने में पहली कैबिनेट बैठक में 3 महीने के लिए निशुल्क राशन वितरण का फैसला किया गया था इसके बाद फिर 3 महीने के लिए राशन वितरण योजना बढ़ाते हुए सितंबर महीने तक बढ़ाई गई थी लाभार्थियों को निशुल्क राशन नहीं दिए जाने की व्यवस्था की गई है.
उत्तर प्रदेश में 1 महीने में दो बार मुफ्त राशन वितरण करने की व्यवस्था चल रही है. एक के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रदेश सरकार वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. केंद्र की योजना कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई थी जो पिछले साल नवंबर तक चलाई जानी थी. इस बीच नवंबर में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में ऐलान कर दिया था कि प्रदेश सरकार भी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन वितरित करेगी.