उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनआईआरएफ में प्रदेश के विश्वविद्यालयों की उच्च रैंकिंग के लिए राज्यपाल ने की समीक्षा - Grading in NIRF

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को राजभवन से ऑनलाइन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उपक्रम पदाधिकारियों से जुड़कर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में उच्च रैंकिंग के लिए तैयारियों के लिए समीक्षा की.

c
c

By

Published : Nov 16, 2022, 7:29 PM IST

लखनऊ :राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (Governor Anandiben Patel) ने मंगलवार को राजभवन से ऑनलाइन विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उपक्रम पदाधिकारियों से जुड़कर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) में उच्च रैंकिंग के लिए तैयारियों के लिए समीक्षा की. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नैक में उच्च ग्रेडिंग हासिल करने की दिशा में सहयोग के लिए उपक्रम क्रियाशील हैं. बैठक में 11 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए मूल्यांकन के लिए निर्धारित पांच क्राइटेरिया पर बिंदुवार अंक गणना के साथ चर्चा की गई.


राज्यपाल ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने स्तर को और बेहतर करके नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ), नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रीडेशन (एनबीए), क्यूएसवर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग और क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग के लिए आवेदन कर उनके मानकों पर अपना प्रस्तुतिकरण दें. बैठक में चंडीगढ़ से ऑनलाइन जुड़े तथा बैठक में उपस्थित उपक्रम के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि एनआईआरएफ की तैयारियों के लिए सभी पांचों क्राइटेरिया पर विश्वविद्यालयों को बिंदुवार विवरण उपलब्ध कराया जाए ताकि विश्वविद्यालय अपने विवरण और डेटा को बेहतर संयोजन के साथ मूल्यांकन के लिए अपलोड कर सके.

बजट के अभाव में संसाधन को बेहतर न कर पाने की चर्चा पर राज्यपाल ने निर्देश दिया कि केवल उतने ही बजट की मांग शासन में भेजी जाए, जितने में आवश्यकता की पूर्ति संभव है. उन्होंने सुझाव दिया कि विश्वविद्यालय को बेहतर सुविधा संसाधनों से युक्त करने के लिए स्थानीय उद्योगपतियों से सहयोग की अपेक्षा भी जा सकती है. एनआईआरएफ में ग्रेडिंग (Grading in NIRF) के लिए टीम बनाकर लक्ष्य तय करके कार्य करें. इस अवसर पर विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति व शिक्षकों ने क्राइटेरिया की जानकारी दी.

बैठक में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा डॉ. सुधीर एम. बोवड़े (Principal Secretary Higher Education Dr. Sudhir M. Bovde) ने राज्यपाल को विश्वविद्यालय रैंकिंग सुधार में शासन की ओर से सहयोग की जानकारी दी. बैठक में 10 विश्वविद्यालय के कुलपति, चंडीगढ़ विवि, चण्डीगढ़ से उपक्रम के पदाधिकारियों तथा निदेशक आईक्यूएसी द्वारा ऑनलाइन प्रतिभाग किया गया, जबकि लविवि कुलपति और उपक्रम की डायरेक्टर जनरल ने राजभवन सभाकक्ष में उपस्थित रहकर प्रस्तुतिकरण दिया. इस अवसर पर बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी, प्रमुख सचिव राज्यपाल कल्पना अवस्थी, विशेष कार्यधिकारी शिक्षा, पंकज जॉनी भी उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : मथुरा में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का संतों ने किया विरोध, जानें कारण

ABOUT THE AUTHOR

...view details