लखनऊ :प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक आज से लगभग साढे़ 3 साल पहले रेजीडेंसी में घूमने आए थे. उस समय उन्होंने पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरू करने का सुझाव दिया था, लेकिन अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हुई है. जिस पर राज्यपाल ने रेजीडेंसी संग्रहालय की डायरी में लिखा कि उनका कार्यकाल 22 जुलाई को समाप्त हो रहा है यदि उनके कार्यकाल के दौरान इस कार्यक्रम की शुरुआत होगी तो उन्हें काफी प्रसन्नता होगी.
कार्यकाल खत्म होने से पहले राज्यपाल ने इस कार्यक्रम के शुरूआत की जताई इच्छा - cm up
राज्यपाल रामनाईक करीब साढ़े तीन साल पहले रेजीडेंसी घूमने आए थे, इस दौरान उन्होंने पर्यटन को बढ़ाने के लिए रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरुआत करने का सुझाव दिया था. जो अभी तक पूरा नहीं हो सका है उनका कहना है अगर ये कार्यक्रम मेरे कार्यकाल में शुरू हो गया तो मुझे खुशी होगी.
राज्यपाल राम नाईक ने रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरुआत करने का सुझाव दिया.
पर्यटकों की कमी देखते हुए दिया ये सुझाव
- राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि वह साढ़े तीन साल पहले राजधानी की ऐतिहासिक इमारत रेजिडेंसी में घूमने के लिए आए थे.
- उस वक्त यहां पर पर्यटकों की कमी को देखते हुए और पर्यटन को बढ़ाने के लिए उन्होंने रेजीडेंसी में लाइट एंड साउंड कार्यक्रम शुरुआत करने का सुझाव दिया था.
- लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी रेजीडेंसी की तरफ से इस कार्यक्रम की शुरुआत नहीं की गई है.
- इस बात का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने संग्रहालय की डायरी में लिखा है यदि मेरे कार्यकाल में इस योजना की शुरूआत होती है तो मुझे काफी प्रशन्नता होगी.
- उनका कहना है कि वो इस मामले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी बात करेंगे.