लखनऊ: आज से 20 साल पहले मां भारती के अमर सपूतों ने दुश्मन की सेना को करगिल में बुरी तरह घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. पाकिस्तानी सेना को मैदान से खदेड़कर शिखर पर भारतीय झंडा फहरा दिया था.
पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने अमर सपूतों को किया नमन, युद्ध स्मृतिका पर दी श्रद्धांजलि - राम नाईक
कारगिल विजय दिवस के अवसर पर गवर्नर राम नाईक ने अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सेना के तमाम ऑफिसर और शहीदों के परिजन मौजूद रहे.
![पूर्व राज्यपाल राम नाईक ने अमर सपूतों को किया नमन, युद्ध स्मृतिका पर दी श्रद्धांजलि](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3950099-thumbnail-3x2-image.bmp)
कारगिल विजय दिवस.
राज्यपाल राम नाईक ने शहीदों को श्रद्धाजंलि दी.
इस युद्ध में हमारे कई योद्धाओं ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. ऐसे अमर सपूतों को राज्यपाल राम नाईक, मध्य कमान के आर्मी कमांडर अभय कृष्णा ने वीर योद्धाओं को नमन करते हुए स्मृतिका पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
- गवर्नर राम नाईक ने अमर शहीद जवानों के लिए स्मृतिका पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और विजिटर डायरी पर हस्ताक्षर किए.
- उन्होंने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय समेत अन्य रणबांकुरों का इतिहास पढ़ा.
- लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा ने भी शहीद योद्धाओं को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
- इस मौके पर सेना के तमाम ऑफिसर्स के अलावा वीर शहीद योद्धाओं के परिजनों के साथ ही तमाम भूतपूर्व सैनिक और आर्मी स्कूल के छात्र भी मौजूद रहे.