उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश दिए - संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कई जिले के जिलाधिकारियों को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं. राज्यपाल ने अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Apr 18, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 9:13 PM IST

लखनऊः प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार को एक्शन मोड़ में नजर आईं. राज्यपाल ने लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर के जिलाधिकारियों से दूरभाष पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम, उपचार और सुरक्षात्मक उपायों के लिए किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. राज्यपाल ने इसके साथ ही कोरोना नियंत्रण में अच्छा कार्य कर रहे चिकित्सकों तथा कोरोना वारियर्स का उत्साहवर्धन किया. राज्यपाल ने कोविड वैक्सीन लगाए जाने की प्रगति जानी और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाये जाने के लिए प्रेरित करने की अपील भी की.


मास्क का प्रयोग सभी के लिये अनिवार्य कराया जाए
राज्यपाल ने कहा कि मास्क का प्रयोग सभी के लिये अनिवार्य कराया जाए और इसका उल्लंघन करने वालों के साथ कड़ाई की जाए. इसके साथ ही राज्यपाल ने सभी अस्पतालों में दवाओं, ऑक्सीजन तथा वेंटिलेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि किसी भी मरीज से निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें.

यह भी पढ़ें-कोरोना को लेकर सीएम ने की उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

कोविड हेल्प सेंटर ठीक से काम करें
राज्यपाल ने कहा कि कोविड से संबंधित जानकारी देने के लिए स्थापित हेल्प सेंटर ठीक तरह से काम करें. यह भी सुनिश्चित करें कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो. राज्यपाल ने जिलाधिकारियों से कहा कि इस कार्य में विश्वविद्यालय का भी सहयोग ले सकते हैं. राज्यपाल ने केजीएमयू और संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में चल रहे कोविड उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की. इन दोनों अस्पतालों के चिकित्सकों की हौसला अफजाई भी की.

Last Updated : Apr 18, 2021, 9:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details