लखनऊ: मौसम विज्ञान विभाग की नई बिल्डिंग का उद्घाटन सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया. इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग का कार्यालय चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट टर्मिनल टू के सामने था. इस अवसर पर भारत मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार के सचिव डॉ एम रविचंद्रन, लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर जेपी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में मौसम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने मौसम विभाग के नए भवन का किया उद्घाटन - मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता
11:04 October 31
इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि आज का दिन हम लोग राष्ट्रीय एकता दिवस (पूर्व उप प्रधानमंत्री व देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती) के रूप में मनाते हैं. हमारा देश एकता के सूत्र में बंधा हुआ है, जिसका श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है. उन्होंने आजादी से पूर्व विद्यमान देश की रियासतों को एक सूत्र में पिरोने का काम किया था. उनके इस प्रयास के कारण आज हम अपने देश में एक बड़े लोकतंत्र की स्थापना कर पाए हैं.
राज्यपाल ने कहा कि मौसम मंत्रालय भारत के प्राचीन मंत्रालय में से एक है जो कि अपनी 150वीं वर्षगांठ मना रहा है. मैं आप सबको इस उपलब्धि के लिए बधाई देती हूं. मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने कहा कि मौसम विज्ञान विभाग लगातार प्रगति कर रहा है. मौसम विज्ञान विभाग अब ऊर्जा, परिवहन, गैर परंपरागत ऊर्जा, जहाजरानी, खगोल विज्ञान, विमानन, रक्षा, कृषि, सार्वजनिक जीवन में भी अपना योगदान दे रहा है. चक्रवात की पूर्व सूचना देने से होने वाली जन धन हानि को काफी हद तक कम किया जा सका है. वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर जेपी गुप्ता के कार्यकाल का सोमवार को आखिर दिन था. इस दौरान समारोह में मौजूद सभी वैज्ञानिकों ने डॉक्टर जेपी गुप्ता को शुभकामनाएं दी. सूत्रों के अनुसार मंगलवार को मौसम विज्ञान विभाग के नए निदेशन मोहम्मद दानिश कार्यभार ग्रहण करेंगे.