लखनऊ :उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल काॅरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आईआईटी रुड़की के 175वें वर्ष समारोह के आयोजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल ने सम्मानित किया. आईआईटी रुड़की (तत्कालीन UOR रुड़की) समाज के विकास में तकनीकी शिक्षा और योगदान देने के 175वीं वर्षगांठ (1847-2022) मना रहा है.
ग्लोबल थॉमसो 175 की विरासत के तहत मान्यता प्राप्त आईआईटी रुड़की ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम 'उल्लास' में पूरे देश से पूर्व छात्रों को आमंत्रित किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल थीं. वर्तमान में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक कुमार केशव को प्रतिष्ठित आईआईटी रुड़की '1982 बैच' के पूर्व छात्रों में से एक होने के नाते इस अवसर पर आमंत्रित किया गया था.
आईआईटी रुड़की के अध्यक्ष के भाषण और स्मारिका के उद्घाटन के बाद आईआईटी रुड़की के विशिष्ट पूर्व छात्रों को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के लोगों को मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम प्रदान करने में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्यपाल ने एमडी कुमार केशव को भी सम्मानित किया. जनता के लिए शहरी गतिशीलता और परिवहन व्यवस्था को बढ़ाने में उनके समर्पण और निरंतर कड़ी मेहनत को पहचानते हुए उन्हें एक स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया.