लखनऊःविवि ने 25 नवंबर को अपने 100 साल पूरे किए हैं, जिसको लेकर पिछले सात दिनों तक शताब्दी महोत्सव मनाया गया था. गुरुवार को शताब्दी महोत्सव के सफल आयोजन और समापन के लिए बधाई देते हुए राज्यपाल और विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को श्रीमद्भगवद्गीता उपहार में भेजी. साथ ही राज्यपाल ने कुलपति प्रो. राय और विश्वविद्यालय परिवार की सराहना करते हुए आगे भी इसी तरह उच्च कोटि के समारोह आयोजित करते रहने की प्रेरणा दी.
विवि ने पिछले सात दिनों में लोक गीत, नाटक, विभिन्न नृत्य के कार्यक्रम, कला और विज्ञान महोत्सव समेत, दीक्षांत समारोह का भी आयोजन किया. इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम प्रो.दिनेश शर्मा शताब्दी समारोह का हिस्सा बनें. वहीं 28 नवंबर को विवि में विशेष अवकाश घोषित किया गया है.