लखनऊ:समूचे भारत में रविवार से नवरात्रि पर्व मनाया जा रहा है. इसी उपलक्ष्य में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई देते हुये उनके सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की है. राजभवन से जारी प्रेस नोट में राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि शारदीय नवरात्रि को हम सभी देशवासी शक्ति उपासना के पर्व के रूप में मनाते हैं जो हमें बुराई पर अच्छाई का संदेश देता है. इस प्रेस रिपोर्ट में उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पर्व नौ शक्ति स्वरूपा देवियों की आराधना करने का पर्व है जो हमारे जीवन को सत्य के सन्मार्ग का अनुशरण करने की प्रेरणा देता है.
प्रदेशवासियों को राज्यपाल ने नवरात्रि पर्व की बधाई दी - anandi ben patel congratulated navratri
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने प्रदेशवासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि नवरात्रि का पर्व नौ शक्ति स्वरूपा देवियों की आराधना करने का पर्व है, जो हमारे जीवन को सत्य के सन्मार्ग का अनुशरण करने की प्रेरणा देता है.
राज्यपाल ने नवरात्रि पर्व की बधाई दी.
मां दुर्गा की शक्तिया अंधकार को दूर करेंगी
श्रीमती पटेल ने कहा है कि मां दुर्गा आदि शक्ति, प्रधान प्रकृति, गुणवती माया, बुद्धितत्व की जननी तथा विकार को दूर करने वाली हैं. मां दुर्गा अंधकार और अज्ञानता रूपी राक्षसों से रक्षा करने वाली तथा कल्याणकारी हैं. साथ ही मां दुर्गा इस नवरात्रि को सभी प्रकार की भक्तों को सिद्धियां प्रदान करेंगी. इसके साथ ही राज्यपाल ने प्रदेशवासियों से नवरात्रि पर्व शांति, एकता और पारम्परिक सद्भाव के वातावरण में मनाने की अपील की है.