लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हुई हिंसक घटनाएं और आगजनी की घटनाओं का संज्ञान राजभवन ने लिया है. उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश की पूरी स्थिति की रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ से तलब की है.
यूपी में हिंसा और आगजनी की घटनाओं पर राज्यपाल ने सीएम से मांगी रिपोर्ट - यूपी पुलिस
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदेश में हुई हिंसक घटनाएं और आगजनी की घटनाओं को लेकर राज्यपाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से रिपोर्ट मांगी है. अब तक क्या कार्रवाई की गई है और कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इस संबंध में सीएम ने राज्यपाल को रिपोर्ट सौंपी है.
इसे भी पढ़ें:-CAA PROTEST: UP के कई जिलों में आज भी बंद रहेगा इंटरनेट, अलर्ट पर पुलिस
राज्यपाल सीएम योगी आदित्यनाथ को राजभवन बुलाकर पूरी स्थिति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ ने आनंदीबेन पटेल को उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं का पूरा बयोरा दिया है. अब तक क्या कार्रवाई की गई है और कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है, इस संबंध में रिपोर्ट देंगे. ऐसी घटनाओं को रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन की तरफ से क्या व्यवस्था की गई है, कितना फोर्स लगाया गया है, उसको लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल को अवगत कराएंगे.