लखनऊ : राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी रिटायर्ड सैनिकों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म देखी. लोक भवन में अस्थाई रूप से बने थिएटर में सीएम योगी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और दूसरे थिएटर में बीजेपी के विधायक और मंत्री समेत अन्य नेताओं ने भी उरी फिल्म देखी. सीएम योगी करीब दो दशक बाद कोई फिल्म देखी हैं.
प्रदेश में उरी को योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर रखा है. योगी के करीबियों का कहना है कि योगी करीब दो दशक बाद कोई फिल्म देखी हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले दो दशक से कोई फिल्म नहीं देखी है. फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यही वजह है कि सोमवार जब सीएम योगी ने फिल्म देखी तो उनके साथ सेना के रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहे.
रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के साथ इस फिल्म को देखने का निर्णय लिया. यह एक फिल्म ही नहीं है बल्कि यह देश भक्तों का समागम है. उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक का देश की सेना ही नहीं बल्कि आम जनमानस पर मनोवैज्ञनिक तौर पर प्रभाव डाला है.