उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और सीएम ने रिटायर्ड सैनिकों के साथ देखी उरी फिल्म - uri

राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को रिटायर्ड सैनिकों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म देखी. फिल्म का प्रदर्शन लोकभवन में किया गया, जहां बीजेपी के विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे.

राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने देखी उरी

By

Published : Feb 4, 2019, 11:06 PM IST

लखनऊ : राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी रिटायर्ड सैनिकों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित उरी फिल्म देखी. लोक भवन में अस्थाई रूप से बने थिएटर में सीएम योगी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्य और दूसरे थिएटर में बीजेपी के विधायक और मंत्री समेत अन्य नेताओं ने भी उरी फिल्म देखी. सीएम योगी करीब दो दशक बाद कोई फिल्म देखी हैं.

राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने देखी उरी


प्रदेश में उरी को योगी सरकार ने टैक्स फ्री कर रखा है. योगी के करीबियों का कहना है कि योगी करीब दो दशक बाद कोई फिल्म देखी हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले दो दशक से कोई फिल्म नहीं देखी है. फिल्म पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. यही वजह है कि सोमवार जब सीएम योगी ने फिल्म देखी तो उनके साथ सेना के रिटायर्ड सीनियर ऑफिसर भी मौजूद रहे.


रिटायर्ड कर्नल सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों के साथ इस फिल्म को देखने का निर्णय लिया. यह एक फिल्म ही नहीं है बल्कि यह देश भक्तों का समागम है. उरी दा सर्जिकल स्ट्राइक का देश की सेना ही नहीं बल्कि आम जनमानस पर मनोवैज्ञनिक तौर पर प्रभाव डाला है.


उन्होंने कहा कि इंडियन आर्मी देश के अंदर भी और देश के बाहर भी काम करती है. उसकी क्षमता है. खास बात यह रही कि उस दौरान दुश्मन डिटेक्ट नहीं कर पाया. इस प्रकार की सर्जिकल स्ट्राइक दुनिया में बहुत कम हुए हैं. इससे इंडियन आर्मी का मनोबल बहुत बढ़ा हुआ है.


हम सैनिक इस बात के लिए भी बहुत उत्साहित हैं कि देश में बहुत सालों बाद इस प्रकार का माहौल बना है जब हम देश के लिए और देश हमारे लिए खड़ा दिख रहा है. रिटायर्ड कर्नल व भाजपा नेता दयाशंकर दुबे ने कहा कि 15 जनवरी को थल सेना दिवस होता है. उस दिन से सैनिक सम्मान समारोह डेढ़ महीने का मनाया जा रहा है. इस अभियान के तहत 16 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में यह अभियान शुरू किया था.


तब उरी फिल्म के बारे में हम लोगों को जानकारी मिली कि यह फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक के ऊपर है. तब हमने सीएम से टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया. सीएम योगी ने मांग पूरी की. आज हमें बता कर खुशी हो रही है कि उसे टैक्स फ्री करने के अलावा हम सैनिकों के साथ सीएम योगी लोक भवन में फिल्म देखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details