उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की आठ जिलों के विकास को लेकर बैठक

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य के आठ महत्वाकांक्षी जिलों के विकास को लेकर बैठक आयोजित की गई. यह बैठक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी की अध्यक्षता में की गई.

ETV BHARAT
सीएम योगी.

By

Published : Dec 26, 2019, 3:55 PM IST

लखनऊःराज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी ने गुरुवार कोआठ महत्वाकांक्षी जिलों के विकास को लेकर बैठक की. इस बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी और शासन के अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के अलावा सभी जिलों के मुख्य विकास अधिकारी भी मौजूद रहे.

आठ जिलों के विकास को लेकर बैठक.

जिलों के विकास को लेकर बैठक
राजधानी में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी की अध्यक्षता में राज्य के आठ महत्वाकांक्षी जिलों के विकास को लेकर एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, चित्रकूट, फतेहपुर, सोनभद्र और चंदौली जिलों के विकास को लेकर की चर्चा की गई. साथ ही इन जिलों के विकास को गति देने के लिए कहा गया.

नीति आयोग के निर्देश पर आठ महत्वाकांक्षी जिलों को चिह्नित कर विकास की योजनाएं चलाई जा रही हैं. इस दौरान राज्यपाल और सीएम योगी ने विकास कार्यों पर आधारित प्रेजेंटेशन देखा. इन सभी जिलों को प्रदेश में काफी पिछड़ा बताया गया था, जिसकी वजह से सरकार ने इन जिलों के विकास को लेकर अलग से रणनीति बनाई है.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: विधायक गुर्जर से नहीं मिले सीएम योगी, बढ़ी नाराजगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details