उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ का किया लोकार्पण - लखनऊ का समाचार

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में पंडित दीनदयाल उपाध्याय 'कर्मयोगी भवन' का लोकार्पण किया. इस दौरान प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी उपस्थित रहे.

‘कर्मयोगी भवन’ का लोकार्पण
‘कर्मयोगी भवन’ का लोकार्पण

By

Published : Oct 28, 2021, 9:29 PM IST

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय 'कर्मयोगी भवन' का लोकार्पण किया. इस दौरान गवर्नर ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर राजभवन के सभी कर्मी उनकी तरह कर्मयोगी बने. उन्होंने कहा कि नवीन सचिवालय भवन में राज्यपाल से लेकर राजभवन के अधिकारियों के कार्यालय एक साथ होने से जहां कार्यक्षमता में बढ़ोतरी होगी, तो वहीं पत्रावलियों को लाने और ले जाने में लगने वाला समय भी बचेगा.

इसके साथ ही कार्य की गोपनीयता एवं पारदर्शिता भी बनी रहेगी. उल्लेखनीय कि राज्यपाल की प्रेरणा से राजभवन में सालों से अनुपयोगी पड़े भवन 'सचिव आवास' का जीर्णोद्धार कर नवीन सचिवालय के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय कर्मयोगी भवन निर्मित कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- नवाबगंज की पालिका चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

जिसमें राज्यपाल सहित अपर मुख्य सचिव, विधि परामर्शदाता, एडीसी (परिसहाय), आईटी सेल, सुरक्षा एवं सूचना कार्यालय स्थित हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें- UPSSSC ने UP PET 2021 का रिजल्ट किया घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details