उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई - Shri Krishna Janmashtami

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंमत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही प्रदेशवासियों को त्योहार को कोरोना प्रोटोकाल के साथ मनाने की अपील की है.

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की प्रदेशवासियों को दी बधाई

By

Published : Aug 29, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Aug 29, 2021, 9:45 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. राज्यपाल ने आशा व्यक्त की है कि श्रद्धा, आस्था और विश्वास का यह पर्व समाजिक सौहार्द के साथ मनाया जायेगा. उन्होंने प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे कोरोना महामारी के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए नियमों का पालन करते हुए ही पर्व को मनायें.

राज्यपाल ने अपने बधाई सन्देश में कहा है कि जन्माष्टमी सिर्फ भारत में ही नहीं विदशों में रह रहे भारतीय और अनेक विदेशी अनुयायियों एवं संस्थाओं द्वारा भी बड़ी आस्था और उल्लास से मनायी जाती है. श्री कृष्ण उस महान शक्ति के रूप में अवतरित हुए जिन्होंने संसार से अधर्म और अत्याचार का अंत करके धर्म की स्थापना की. गीता के माध्यम से उनका जो उपदेश हमें प्राप्त है वह सम्पूर्ण मानवजाति को आज भी निष्काम भाव से कर्म के लिए प्रेरित करता है.

पढ़ें-जन्माष्टमी 2021: मोर की डिजाइन वाली पोशाक पहन कर भक्तों को दर्शन देंगे लड्डूगोपाल


वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं. संदेश जारी कर मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था. भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है. भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लोगों से श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करते हुए मनाए जाने की अपील की है.

Last Updated : Aug 29, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details