लखनऊ: 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में भी कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का सम्मान भी किया.
मतदान करना जरूरी, इसलिए सोच समझकर करें मतदान: आनंदीबेन पटेल
10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ में मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में लोगों को जागरूक करने के साथ 2019 लोकसभा चुनाव में बेहतर काम करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बोलीं
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस है. पहले चुनाव में मतपेटी तक गायब कर दी जाती थी, लेकिन धीरे-धीरे निर्वाचन अधिकारियों ने पार्टी से बात की और शांति के साथ चुनाव करवाने का जिम्मा उठाया. आज लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाता है. उसी का नतीजा है कि आज 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हो रहा है. पहले यही चुनाव प्रतिशत 40 से 50 फीसदी के बीच होते थे.
बदल रही है टेक्नोलॉजी
उन्होंने कहा कि मतदान में आज महिलाएं भी आगे आ रही हैं. बदलती टेक्नोलॉजी की वजह से सभी लोग मतदान में अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा कर्तव्य है, इसलिए सोच समझकर मतदान करना जरूरी है.