लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कोरोना वैक्सीन लगवाए जाने को लेकर जनता के नाम संदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण उत्सव प्रदेशभर में मनाया जाएगा. ऐसे में सभी से अपील है कि इस महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन जरूर लगवाएं. यह पूरी तरह सुरक्षित है और सभी मानकों पर खरी पाई गई है. देशभर के सभी प्रमुख लोगों ने इस वैक्सीन को लगवाने का काम किया है.
कोरोना पर नियंत्रण के लिए हो रहा काम
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में कोरोना को हराने के लिए काम किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार भी कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण कर रही है. अब ज्यादा फोकस टीकाकरण पर है. कहा कि टीकाकरण उत्सव में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोग नियमों के अनुसार टीकाकरण कराएं. राज्यपाल ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कोरोना वैक्शीनेशन की रिपोर्ट प्रतिदिन राजभवन भेजने के निर्देश भी दिए.
क्षय रोग नियंत्रण अभियान जन आंदोलन की तरह चले
उत्तर प्रदेश क्षय रोग निवारक संस्था की वार्षिक सामान्य बैठक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में शनिवार को राजभवन के गांधी सभागार में हुई. बैठक में राज्यपाल ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्षय रोग निवारण अभियान की सफलता जन जाग्रति एवं सामाजिक सहभागिता से ही संभव है. अतः सभी प्रतिनिधि कैलेंडर बनाकर प्रत्येक जिले में जागरूकता कार्यक्रम चलाएं. अधिक से अधिक क्षय रोग ग्रसित बच्चों को गोद लें. कहा कि जो बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं, उनके स्थान पर दूसरे बीमार बच्चे भी गोद लिए जा सकते हैं.