लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को रीलांच किया. इस मौके पर उन्होंने विश्वविद्यालय के न्यूजजलेटर का भी विमोचन किया. वेबसाइट के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के लोगो( प्रतीक चिन्ह) में भी बदलाव किया गया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को राज्यपाल ने किया रीलॉन्च - लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट का स्वरूप बदला
यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को रीलांच किया है. विश्वविद्यालय के लोगो में भी बदलाव किया गया है.
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक राय ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट का स्वरूप बदला गया है. इसे और भी ज्यादा छात्र और शिक्षक उपयोगी बनाया गया है. वेबसाइट के साथ ही लखनऊ विश्वविद्यालय के लोगो( प्रतीक चिन्ह) में भी बदलाव किया गया है. लखनऊ विश्वविद्यालय के 150 वर्ष पूरे होने के साथ ही विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष बना रहा है. विश्वविद्यालय के नए लोगो में 150 वर्ष को भी शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि बुधवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विश्वविद्यालय के अधिकारियों और शिक्षकों के साथ संवाद किया.
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वेबसाइट को भी अपने कार्यालय में बैठकर रीलॉन्च किया. विश्वविद्यालय की मासिक सूचना पत्रिका 'द कोरस' को भी सभी के लिए जारी किया. राज्यपाल ने अपनी वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन को जो निर्देश दिए हैं, उन पर जल्द ही कार्य योजना बनाकर काम किया जाएगा.