उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मां के निधन पर जताया शोक - Mayvati mother Ramrati

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती के मॉल एवेन्यू आवास पहुंचीं. जहां उन्होंने मायावती की मां रामरती के निधन पर दुःख व्यक्त किया.

मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.
मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

By

Published : Nov 18, 2021, 2:14 PM IST

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल गुरुवार को बसपा प्रमुख मायावती के आवास पहुंची. जहां उन्होंने उनकी (मायावती) मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दोपहर 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा प्रमुख मायावती के मॉल एवेन्यू आवास पहुंचीं. जहां उन्होंने मायावती की मां रामरती के निधन पर दुःख व्यक्त किया.

मायावती की मां रामरती का 13 नवंबर को 92 वर्ष की आयु में दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया था. मायावती के राज्यपाल के मुलाकात के दौरान बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र भी मौजूद रहे.

मायावती के घर पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल.

प्रियंका गांधी ने भी जताया था शोक

मायावती की मां के निधन पर कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने भी शोक व्यक्त किया था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की माता जी श्रीमती रामरती जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर उन्हें श्रीचरणों में स्थान दें एवं इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें.

इसे भी पढें-बसपा सुप्रीमो मायावती की माता का निधन

ABOUT THE AUTHOR

...view details