उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: वागा हॉस्पिटल में आयोजित कार्यक्रम में राजपाल आनंदीबेन ने की शिरकत - up rajyapal anandiben patel

यूपी की राजथानी लखनऊ के वागा हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं.

etv bharat
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन ने की शिरकत

By

Published : Feb 20, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ :राजधानी लखनऊ के वागा हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हॉस्पिटल की ऑनर पल्लवी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर और श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर राज्यपाल का सम्मान किया.

कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन ने की शिरकत

राज्यपाल ने कैम्प की सुविधा देने का दिया संदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि कुछ बच्चों को दूर का दिखाई नहीं देता है तो कुछ को पास का दिखाई नहीं देता है. इसका कारण यह है कि बच्चों की सही से परवरिश और सही से पौष्टिक आहार न मिलने के कारण इस तरीके की समस्याएं होती हैं. सबसे पहले तो मां-बाप को इस तरह की दिक्कतें जो बच्चों को हो रहे हैं उसका ध्यान देना चाहिए इसी कड़ी में जिस विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे हैं. वहां पर भी टीचरों को भी ध्यान देना चाहिए कि कौन सा बच्चा बुक सही से नहीं रीड कर पा रहा है. हमारा सभी से यही संदेश है शहरी क्षेत्रों में तो कैम्प बहुत सारे लगाए जाते हैं, लेकिन आप यदि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाएंगे तो वहां पर भी अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.

अब तक 3000 मोतियाबिंद के हुए नि:शुल्क ऑपरेशन

इसी कड़ी में वागा हॉस्पिटल के अंदर अब तक 3000 मोतियाबिंद के ऑपरेशन नि:शुल्क किए गए और आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 300 मरीजों की सर्जरी सफल तरीके से की जा चुकी है. अस्पताल की ऑनर पल्लवी सिंह ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि हर मरीज का बेहतर से इलाज होना चाहिए. हमारा यह भी प्रयास रहता है कि पैसे के अभाव में किसी भी मरीज का इलाज नहीं रुकना चाहिए, क्योंकि आज के समय में हमारे लिए पैसा ही सब कुछ नहीं है.


ये भी पढ़ें: लखनऊ: अलकनंदा अपार्टमेंट में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details