लखनऊ :राजधानी लखनऊ के वागा हॉस्पिटल में आयोजित एक कार्यक्रम में गुरूवार को मुख्य अतिथि के रूप में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. हॉस्पिटल की ऑनर पल्लवी सिंह ने पुष्पगुच्छ देकर और श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट कर राज्यपाल का सम्मान किया.
राज्यपाल ने कैम्प की सुविधा देने का दिया संदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बताया कि कुछ बच्चों को दूर का दिखाई नहीं देता है तो कुछ को पास का दिखाई नहीं देता है. इसका कारण यह है कि बच्चों की सही से परवरिश और सही से पौष्टिक आहार न मिलने के कारण इस तरीके की समस्याएं होती हैं. सबसे पहले तो मां-बाप को इस तरह की दिक्कतें जो बच्चों को हो रहे हैं उसका ध्यान देना चाहिए इसी कड़ी में जिस विद्यालय में बच्चे पढ़ रहे हैं. वहां पर भी टीचरों को भी ध्यान देना चाहिए कि कौन सा बच्चा बुक सही से नहीं रीड कर पा रहा है. हमारा सभी से यही संदेश है शहरी क्षेत्रों में तो कैम्प बहुत सारे लगाए जाते हैं, लेकिन आप यदि ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाएंगे तो वहां पर भी अधिक से अधिक लोग इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.