लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव और लाॅकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ने निर्देश दिए कि किसी भी दैनिक या संविदा कर्मचारी का वेतन न काटा जाए और पूर्ण भुगतान नियमित रूप से किया जाए.
सभी से दान की अपेक्षा
राज्यपाल ने सभी से अपेक्षा की कि वे अपने सभी शिक्षकों और कार्मिकों का एक दिन का वेतन सीएम पीड़ित सहायता कोष में स्वेच्छा से दान दें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्टल या गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं उन्हें जरूरत पड़ने पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.
छात्रों से तैयार कराएं सूची
राज्यपाल ने कहा कि जो भी छात्र हॉस्टल में इस समय रह रहे हैं, उनसे हॉस्टल खाली न कराया जाए और उनके भोजन आदि के लिए खाद्य सामग्री भी विश्वविद्यालय प्रशासन उपलब्ध कराएं. साथ ही सभी एनएसएस और एनसीसी के छात्रों के माध्यम से अपने आसपास के गांव में बाहर से आए लोगों की सूची तैयार कराकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके.