उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कुलपतियों को निर्देश, दैनिक एवं संविदा कर्मियों का न काटें वेतन - आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के वीसी से की बात

प्रदेश की राज्यपाल और कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सभी को अन्य निर्देशों के साथ दैनिक या संविदा कर्मचारी का वेतन न काटने के निर्देश दिए.

governor anandiben patel
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

By

Published : Apr 1, 2020, 6:39 PM IST

लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोरोना से बचाव और लाॅकडाउन से प्रभावित लोगों की सहायता हेतु सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने ने निर्देश दिए कि किसी भी दैनिक या संविदा कर्मचारी का वेतन न काटा जाए और पूर्ण भुगतान नियमित रूप से किया जाए.

सभी से दान की अपेक्षा
राज्यपाल ने सभी से अपेक्षा की कि वे अपने सभी शिक्षकों और कार्मिकों का एक दिन का वेतन सीएम पीड़ित सहायता कोष में स्वेच्छा से दान दें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी हॉस्टल या गेस्ट हाउस खाली पड़े हैं उन्हें जरूरत पड़ने पर क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं.

छात्रों से तैयार कराएं सूची
राज्यपाल ने कहा कि जो भी छात्र हॉस्टल में इस समय रह रहे हैं, उनसे हॉस्टल खाली न कराया जाए और उनके भोजन आदि के लिए खाद्य सामग्री भी विश्वविद्यालय प्रशासन उपलब्ध कराएं. साथ ही सभी एनएसएस और एनसीसी के छात्रों के माध्यम से अपने आसपास के गांव में बाहर से आए लोगों की सूची तैयार कराकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें क्वारंटाइन किया जा सके.


इलाज में लगे लोगों की सुरक्षा
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान एसजीपीजीआई, राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान एवं केजीएमयू के कुलपति को निर्देश दिए कि कोरोना पीड़ितों के इलाज में लगे चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ अन्य कार्मिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क और लिक्विड सोप आदि उपलब्ध कराएं, जिससे उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.

कुलपतियों ने कराया अवगत
इस दौरान कुलपतियों ने अवगत कराया कि छात्रों को यू-ट्यूब, ई-कंटेंट एवं ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्रदान की जा रही है. वेबसाइट पर भी लेक्चर्स एवं इ-कंटेंट अपलोड किये जा रहे हैं, जिससे छात्र घर बैठे अध्ययन कर सकें.


वेबसाइट का आनलाइन उद्घाटन
वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान राज्यपाल ने लखनऊ विश्वविद्यालय की नवीनीकृत (Revamped and refurbished) वेबसाइट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव, विशेष कार्याधिकारी (शिक्षा) केयूर सम्पत के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details