उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित - etv bharat up news

लखनऊ के रजत कॉलेज के कैंपस में डॉक्टर आर.जे सिंह बैडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडमी का राज्यपाल ने उद्घाटन किया. साथ ही अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया.

etv bharat
रजत कॉलेज

By

Published : May 6, 2022, 3:42 PM IST

लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 12 विभूतियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को सम्मानित किया. रजत पोस्ट ग्रेजुएट में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. इस दौरान लखनऊ के मटियारी स्थित रजत कॉलेज के कैंपस में डॉक्टर आर.जे सिंह बैडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडमी का भी राज्यपाल ने उद्घाटन किया.

राजधानी लखनऊ के मटियारी में स्थित रजत कॉलेज के कैंपस में डॉक्टर आर.जे सिंह बैडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडमी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने समाज में यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर योगदान देने वालों के साथ ही रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजे के वाइस चेयरमैन रजत राजन सिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्य्रकम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आगामी योगा-डे को भव्य तौर पर मनाने का आह्वान किया है.

रजत कॉलेज

यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों से अब बिजली के बकाए का भुगतान होगा आसान

रजत रंजन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन एकेडमी का उद्घाटन किया. साथ ही राज्यपाल ने उन्हें लॉ ट्रेंड डॉट इन नाम का पोर्टल बनाने के लिए सम्मानित किया है जिससे तमाम लोग जुड़ सकते हैं. वहीं, लखनऊ विश्विद्यालय के वीसी प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि उच्च शिक्षा का उद्देश्य ज्ञान की खोज और प्रसारण है. उच्च शिक्षा संस्थान से अपेक्षा है कि वो एक ऐसे व्यक्तित्व का निर्माण करे जो शारीरिक रूप से स्वस्थ हो और मानसिक रूप से प्रबुद्ध हो. इन उद्देश्यों को बैडमिंटन अकादमी पूरा करेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details