लखनऊ :उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाली 12 विभूतियों को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शुक्रवार को सम्मानित किया. रजत पोस्ट ग्रेजुएट में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई. इस दौरान लखनऊ के मटियारी स्थित रजत कॉलेज के कैंपस में डॉक्टर आर.जे सिंह बैडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडमी का भी राज्यपाल ने उद्घाटन किया.
राजधानी लखनऊ के मटियारी में स्थित रजत कॉलेज के कैंपस में डॉक्टर आर.जे सिंह बैडमिंटन स्पोर्ट्स एकेडमी का राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने समाज में यूपी के अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर योगदान देने वालों के साथ ही रजत ग्रुप ऑफ कॉलेजे के वाइस चेयरमैन रजत राजन सिंह को भी सम्मानित किया गया. कार्य्रकम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आगामी योगा-डे को भव्य तौर पर मनाने का आह्वान किया है.