लखनऊ: देश में आज 72 वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है .लखनऊ विधान भवन के सामने सुबह दस बजे ध्वजारोहण राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा किया गया. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. पूरा विधान भवन तिरंगे से सजाया गया है, जिसके चलते विधान भवन की सुंदरता में और चार चांद लग गया. गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्यवस्था का त्रिस्तरीय घेरा बनाया गया है. ध्वजारोहण के बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा आसमान से विधान भवन पर मौजूद अतिथियों के सम्मान में फूल बरसाए गए.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया ध्वजारोहण चाक चौबंद रही सुरक्षाराजधानी लखनऊ में आज विधानसभा पर गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के चलते विशेष इंतजाम किया गया है. पुलिस ,पीएसी,कमांडो को सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है .वहीं आने वाले विशिष्ट अतिथियों की भी चेकिंग की गई. डॉग स्क्वायड ,बम स्क्वायड सब मौजूद रहा.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया ध्वजारोहण लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह ने की परेड की अगुवाईमार्च पास्ट परेड की अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह ने की .उन्होंने सलामी मंच को सैल्यूट करके इस परेड की शुरूआत की गई . आज गणतंत्र परेड के दौरान सेना के दो टी 90 भीष्म टैंकों का प्रदर्शन भी किया गया . परेड में सेना ,पैरा मिलिट्री, पीएसी, आईबीपी ,पुलिस और स्कूलों के बच्चों की 20 टोलियों को शामिल किया गया है.
मार्च पास्ट परेड की अगुवाई लेफ्टिनेंट कर्नल प्रशांत सिंह ने की .उन्होंने सलामी मंच को सैल्यूट करके इस परेड की शुरूआत की गई पहली बार परेड में शामिल हुई यूपी विशेष सुरक्षा बलउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बनी उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल एक टुकड़ी का गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदर्शन किया गया. वहीं सुरक्षा बल को विशेष अधिकार दिए गए हैं. वहीं पीएससी के विशेष जवानों को प्रशिक्षित करके इस सुरक्षा बल का गठन किया गया है .सुरक्षा बलों को मेट्रो, सरकारी इमारतों और निजी इमारतों पर भी लगाया जा सकेगा. वहीं सुरक्षा बल को बिना किसी वारंट के ही किसी की गिरफ्तारी करने का अधिकार होगा.
ध्वजारोहण के बाद हेलीकॉप्टर के द्वारा आसमान से विधान भवन पर मौजूद अतिथियों के सम्मान में फूल बरसाए गए.