लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना एवं सहानुभूति व्यक्त की है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है. मशहूर गायक के निधन से एक अच्छे गायक की कमी हमेशा देशवासियों को खलती रहेगी. एसपी बाला बहुत ही अच्छे गायक थे और उनकी गायकी के दीवाने पूरे देशवासी हैं.