लखनऊः दिवाली के पावन पर्व पर शनिवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को दिवाली की बधाइयां दीं हैं. साथ ही उनके बच्चों को मिठाइयां वितरित कीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारे लिए खास है. आज के दिन हमें कुछ अच्छा करने का समय देना चाहिए.
बच्चों के विकास पर दिया जोर
दिवाली के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके बच्चों को दिवाली की बधाइयां दी हैं, एवं उनके मंगलमय जीवन की कामना की. अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि आज के दिन हमें कोई अच्छा कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए. दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए कड़ी स्पर्धा का सामना करने के लिए हमें कड़ी मेहनत करनी चाहिए. इसके लिए बड़ी सोच लेकर आगे बढ़ेंगे तभी परिवार, समाज व देश आगे बढ़ेगा. संबोधन में राज्यपाल ने मुख्य रूप से बच्चों के विकास पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि परिवार के बड़े लोगों को चाहिए कि वह बच्चों के अंदर छुपी सुषुप्त शक्तियों को बाहर लाने के लिए उन्हें हर समय प्रेरित करते रहें. इससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा.