उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला कैदियों के साथ मनाया जन्मदिन, सीएम योगी ने दी बधाई - लखनऊ खबर

आज उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का जन्मदिन है. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपना जन्मदिन राजधानी लखनऊ स्थित नारी बंदी निकेतन की महिला कैदियों के साथ मनाया. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला कैदियों के साथ मनाया जन्मदिन.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला कैदियों के साथ मनाया जन्मदिन.

By

Published : Nov 21, 2020, 8:16 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने अपना जन्मदिन लखनऊ की गोसाईंगंज स्थित नारी बंदी निकेतन की महिला कैदियों के साथ मनाया. जहां उन्होंने महिला कैदियों को उपहार भी दिए. साथ ही साथ एक बेहतर जीवन जीने की सलाह भी दी.

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिला कैदियों के साथ मनाया जन्मदिन.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के जन्मदिन के अवसर पर लखनऊ की नारी बंदी निकेतन में एक महिला कैदी की बेटियों द्वारा स्वागत गीत गाया गया. जिस पर खुश होकर राज्यपाल ने महिला कैदियों को उपहार भी दिया. साथ ही साथ राज्यपाल ने महिला कैदियों को मिठाई, उपहार तथा बुजुर्ग औरतों के आने जाने के लिए ई-रिक्शा का वितरण भी किया. वही महिला कैदियों के बच्चों को पढ़ने लिखने की सामग्री भी उपलब्ध कराई.

नारी बंदी निकेतन की जेलर नयनतारा बनर्जी ने बताया कि जहां एक तरफ राज्यपाल महोदया ने महिला कैदियों व उनके बच्चों को मिष्ठान व उपहार दिए. वहीं दूसरी तरफ उन्होंने यह बात भी कही कि यहां या फिर बाहर निकलने के बाद वह अपने जीवन को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ट्वीट किया, "गुजरात की प्रथम महिला मुख्यमंत्री एवं शुचिता, कर्मठता व संवेदनशीलता की प्रतिमूर्ति, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आदरणीय आनंदीबेन पटेल जी को उनके जन्मदिन की हृदयतल से शुभकामनाएं. प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details