उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र पर आकर खुशियां साझा करें सक्षम लोग: आनंदीबेन पटेल - UP hindi news

लखनऊ के शाहपुर ब्लॉक में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रही. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पंजीकृत बच्चों को खिलौने भी वितरित किए.

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची राज्यपाल
आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची राज्यपाल

By

Published : Jan 8, 2021, 3:39 PM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शुक्रवार को एक आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची, जहां उन्होंने गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया. इसके अलावा उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा पंजीकृत बच्चों को खिलौने भी वितरित किए.

आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची राज्यपाल

एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक कॉलेज सहित 26 अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के सहयोग से प्रदेश की आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण किट की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन इस नेक काम में कॉलेजों की सहायता कर रहा है. जिला प्रशासन अपने स्तर पर इन पोषण किटों का वितरण आंगनबाड़ी केंद्रों पर करवा रहा है.

राज्यपाल ने बच्चों को वितरित किए खिलौने

शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के शाहपुर ब्लॉक में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर एक सादे समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रही उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल. राज्यपाल ने यहां आंगनबाड़ी केंद्रों द्वारा पंजीकृत गर्भवती महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने बच्चों को खिलौनों का वितरण किया. इस दौरान राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

आंगनबाड़ी केंद्रों की मदद के लिए आगे आएं सक्षम लोग

आंगनबाड़ी केंद्र पर महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सक्षम लोग आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास के लिए सहयोग प्रदान कर सकते हैं. हर एक परिवार में किसी सदस्य के जन्मदिन के अवसर पर खुशी देखने को मिलती है. यह खुशियां आप अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर साझा करें तो आप किसी बड़े फाइव स्टार होटल से कम अच्छा महसूस नहीं करेंगे.

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आनंदीबेन पटेल के अलावा सांसद कौशल किशोर, स्थानीय विधायक अवनी त्रिवेदी, एसडीएम सदर प्रफुल्ल त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी और पंचायती राज अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details