लखनऊः प्रदेश में तीन महिला पुलिस बटालियन में से दो को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने नामकरण करते हुए मंजूरी दे दी है. इसमें लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी के नाम से और बदायूं में वीरांगना अवंती बाई के नाम से महिला बटालियन होगी. इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में 2 महिला पुलिस बटालियन को मिली मंजूरी - महिला पुलिस बटालियन को मिली मंजूरी
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश में दो महिला पुलिस बटालियन का नामकरण करते हुए मंजूरी दे दी है. लखनऊ में वीरांगना ऊदा देवी के नाम से और बदायूं में वीरांगना अवंती बाई के नाम से महिला बटालियन होगी. इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है.
3 महिला बटालियन की होनी है स्थापना
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 के अनुसार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, बदायूं और गोरखपुर में 3 महिला पुलिस बटालियन की स्थापना की जानी है. इसी क्रम में अभी दो महिला बटालियन की घोषड़ा की गई है. आगे एक और बटालियन की स्थापना की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि लखनऊ के बिजनौर में महिला बटालियन के लिए जमीन उपलब्ध कराई गई है. जबकि, बदायूं में महिला बटालियन के लिए अभी तक जमीन नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़ेंः-कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता, मुख्यमंत्रियों संग पीएम मोदी की बैठक आज