लखनऊः प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए राज्यपाल ने कहा है कि हिंसा, आगजनी एवं सार्वजनिक संपत्तियों के नुकसान से कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती है. इससे जान-माल की हानि सहित बच्चों की पढ़ाई एवं रोगियों के उपचार में व्यवधान उत्पन्न होता है साथ ही आम नागरिकों को भी परेशानी होती है.
गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने जनता से की अपील, प्रदेश में बनाए रखें शांति व्यवस्था - हिंसक प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश के नागरिकों से शांति व्यव्यस्था बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में हिंसक प्रदर्शन एवं सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान न करें.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के प्राविधान से किसी भी नागरिक का हित प्रभावी नहीं होगा. साथ ही कहा कि भ्रम की स्थिति न पैदा होने दें और अफवाहों से दूर रहें. इस विषय में किए जा रहे दुष्प्रचार से प्रभावित न हों. प्रदेश में शांति व्यव्यस्था बनाए रखें.
दरअसल राज्यसभा में CAA के आते ही कुछ जगहों पर इसका विरोध होने लगा था. इसका राजनीतिक पार्टियां भी लगातार विरोध कर रहीं हैं और इस मुद्दे को तूल देने में लगी हुई हैं. उत्तर प्रदेश में भी CAA और NRC को लेकर लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है, जबकि अभी तक एनआरसी बिल पेश नहीं किया गया है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.