उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कुपोषण मुक्त भारत के लिए हर नागरिक समझें अपनी जिम्मेदारी: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि योग की मदद से बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि कुपोषण मुक्त भारत के लिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

etv bharat
योग समागम कार्यक्रम को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया संबोधित.

By

Published : Dec 15, 2019, 7:37 PM IST

लखनऊ:कुपोषण को भारत की सबसे बड़ी चिंता करार देते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों के खानपान और स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक बने. उन्होंने कहा कि योग आसनों की मदद से शरीर को फिट रखा जा सकता है. स्वस्थ शरीर होगा तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा.

राज्यपाल ने लोगों को किया संबोधित.

बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड
राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित योग समागम कार्यक्रम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया. इस आयोजन में योग से जुड़े हुए विभिन्न आसनों के प्रदर्शन का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. इसमें सबसे प्रमुख 36 घंटे का सूर्य नमस्कार है.

चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन

दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट और रक्षा संपदा निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राज्यपाल ने चित्रों का अवलोकन करने के बाद दिव्यांग बच्चों और उनको प्रेरणा देने वाले ट्रस्ट के कर्ता-धर्ता स्वामी महेश योगी की सराहना की और सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हरियाणा के संदीप आर्य से मुलाकात भी की.

बीमारियों पर नियंत्रण दिलाएगा योग

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि योग की मदद से बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है. उनसे छुटकारा भी मिल सकता है, क्योंकि जब शरीर स्वस्थ होगा तो बीमारियां अपने आप दूर हो जाएंगी. भारत में कुपोषण को बड़ी समस्या बताते हुए उन्होंने कहा कि चौंकाने वाली बात है कि उत्तर प्रदेश में यूनिवर्सिटी और कॉलेज में पढ़ने वाली लड़कियों में खून की कमी है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: दिव्य योग समागम का आयोजन, बनेंगे कई विश्व रिकॉर्ड

कुपोषण की यह है वजह

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि कुपोषण की वजह हमारे खानपान में आया बदलाव है. रात में देर तक जागना, टीवी के कार्यक्रम देखना, इन सब वजहों से हमारा जीवन इस कदर बदल गया है कि हम धीरे-धीरे बीमारियों की चपेट में आते जा रहे हैं. इसलिए समय से सोना और समय से जागना यह जीवन की दिनचर्या का अटूट हिस्सा होना चाहिए. खानपान में भी हमें संतुलित और सादा भोजन लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details