लखनऊ:कुपोषण को भारत की सबसे बड़ी चिंता करार देते हुए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों के खानपान और स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक बने. उन्होंने कहा कि योग आसनों की मदद से शरीर को फिट रखा जा सकता है. स्वस्थ शरीर होगा तो स्वस्थ भारत का निर्माण होगा.
बनाया जाएगा विश्व रिकॉर्ड
राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित योग समागम कार्यक्रम का राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया. इस आयोजन में योग से जुड़े हुए विभिन्न आसनों के प्रदर्शन का विश्व रिकॉर्ड बनाया जा रहा है. इसमें सबसे प्रमुख 36 घंटे का सूर्य नमस्कार है.
चित्र प्रदर्शनी का किया अवलोकन
दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट और रक्षा संपदा निदेशालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों की चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई है. राज्यपाल ने चित्रों का अवलोकन करने के बाद दिव्यांग बच्चों और उनको प्रेरणा देने वाले ट्रस्ट के कर्ता-धर्ता स्वामी महेश योगी की सराहना की और सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड बनाने में जुटे हरियाणा के संदीप आर्य से मुलाकात भी की.