लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद में बजट सत्र के तीसरे दिन भी राज्यपाल के अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा जारी है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन ने प्रस्ताव पर चर्चा शुरू की है. विधान परिषद में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण प्रस्ताव पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य केदारनाथ सिंह ने अपना पक्ष रखा. अभिभाषण प्रस्ताव पर शुरू हुई चर्चा में हिस्सा ले रहे केदारनाथ सिंह ने शुक्रवार को इसकी शुरुआत की थी, लेकिन उस दिन उनकी बात पूरी नहीं हो सकी थी. सोमवार को शून्यकाल की चर्चा पूरी होने के बाद अधिष्ठाता सुरेश कश्यप ने अभिभाषण प्रस्ताव पर पहले से चली आ रही चर्चा को जारी रखने का निर्देश दिया.
वहीं, केदारनाथ सिंह की बात पूरी होने के बाद भाजपा के सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त को अभिभाषण प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पीठ से अनुमति दी गई. उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाना शुरू किया. नकल विहीन शिक्षा, नमामि गंगे और उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन स्थलों के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में कार्य कर रही है. साथ ही योगी सरकार के सभी प्रमुख मंत्रालयों के कामकाज की चर्चा करते हुए उन्होंने सरकार की जमकर सराहना की.