लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा समेत अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट करके कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता का इलाज के दौरान दिल्ली में निधन दुखद है. कुदरत इनके परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. योगी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नीलकंठ तिवारी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. परिवारी जन एवं शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे सीएम योगी
इसके अलावा मंत्री सुरेश खन्ना, श्रीकांत शर्मा, सिद्धार्थनाथ सिंह, चेतन चौहान, महेंद्र सिंह सिद्धार्थ नाथ सिंह समेत अन्य मंत्रियों ने दुख व्यक्त किया है. उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति और शोकाकुल परिवार के साथ ही योगी को भी इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें.