उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शहीद दिवस पर राज्यपाल व सीएम योगी करेंगे दीपदान - शहीदों को श्रद्धांजलि

राजधानी लखनऊ में शहीद दिवस पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी दीपदान करेंगे. इस अवसर पर गांधी भवन के सामने बने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल.
राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल.

By

Published : Jan 30, 2021, 2:03 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इस अवसर पर राजधानी लखनऊ के गोमती नदी किनारे बने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

शहीदों की स्मृति में होगा दीपदान

शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि देने राज्यपाल और सीएम शाम 5 बजे पहुंचेंगे. इस अवसर पर आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दीपदान किया जाएगा. इस दौरान तीन हजार दीपक गोमती नदी तट पर जलाए जाएंगे. इसके बाद राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों और रामधुन के सामूहिक गायन की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details