लखनऊः राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बालगृह के गार्ड कक्ष और परामर्श कक्ष के साथ बाल कल्याण समिति कक्ष में बाल कल्याण समिति के कार्यों का निरीक्षण कर जानकारी ली. राज्यपाल द्वारा बच्चों को चाकलेट व फलो का वितरण कर बच्चों से बात की.
लखनऊः बाल संरक्षण गृह के बच्चों को राज्यपाल ने दिए चॉकलेट और फल - lucknow
नवनियुक्त राज्यपाल आनंदी बेन पटेल आज शपथ ग्रहण के बाद 3 प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल गृह का निरीक्षण किया. वहां बच्चों को चाकलेट और फल वितरण किया.
![लखनऊः बाल संरक्षण गृह के बच्चों को राज्यपाल ने दिए चॉकलेट और फल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3983255-65-3983255-1564419239168.jpg)
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दत्तक ग्रहण इकाई का निरीक्षण किया जिसमें वर्तमान में 27 नवजात शिशु आवासित है. राज्यपाल ने संस्था अधिक्षिका से बच्चों को दिये जा रहे पोषक आहार की जानकारी लेने के साथ बच्चो को विशेष पोषक आहार दिये जाने के का निर्देश दिया.
राज्यपाल ने बाल गृह संरक्षण में मनो-रोग चिकित्सक और त्वचा रोग विशेषज्ञ का निरीक्षण किया और स्पेशल देखरेख वाले बच्चों के लिए मानसिक व शारीरिक गतिविधियों में वृद्वि के लिए सम्बन्धित उपकरणों की व्यवस्था किये जाने के साथ संस्था के ऊपर बच्चों के लिए आवासीय कक्षों व मनोरंजन कक्ष बनवाने के दिए गए निर्देश दिए.