लखनऊ: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रख्यात फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी इरफान खान के निधन पर गहरा शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
अभिनेता इरफान खान के निधन पर राज्यपाल और डिप्टी सीएम ने जताया शोक - lucknow news
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
गवर्नर आनंनदीबेन ने इरफान खान को दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपने शोक संदेश में कहा है कि, अभिनेता इरफान खान के निधन से फिल्म जगत को अपूरणीय क्षति हुई है साथ ही सिनेदर्शक भी उनके उत्कृष्ट अभिनय से वंचित हो गये हैं. फिल्म अभिनेता इरफान खान ने अपने सशक्त अभिनय से दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी है और उनका असामयिक निधन हम सबके लिए अपूरणीय क्षति है.
डिप्टी सीएम ने इरफान खान को दी श्रद्धांजलि
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फिल्म अभिनेता इरफान खान के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि, वह एक जिंदादिल इंसान थे उन्होंने अपने अभिनय के दम पर करोड़ों भारतीयों के दिलों पर अपनी जगह बनाई और अपनी एक अलग पहचान छोड़ी है. उनके निधन से हम सबको गहरा आघात हुआ है. हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.