उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को दिलाई शपथ, CM योगी ने दी बधाई

न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राजभवन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद व गोपनीयता की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर राजभवन के गांधी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे हैं व शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को बधाई दी.

राज्यपाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को दिलाई शपथ
राज्यपाल ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को दिलाई शपथ

By

Published : Oct 11, 2021, 1:18 PM IST

लखनऊ: न्यायमूर्ति राजेश बिंदल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश राजभवन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पद व गोपनीयता(Allahabad High Court Chief Justice Rajesh Bindal) की शपथ ली. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें पद व गोपनीयता की शपथ (Governor Anandiben Patel administered oath at Raj Bhavan)दिलाई. इस मौके पर राजभवन के गांधी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे हैं व शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को बधाई दी.

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें दिन के 11 बजे राजभवन में पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें - 'इंडियन स्पेस एसोसिएशन' की शुरुआत, पीएम बोले- भारत बनेगा ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस

गौर हो कि कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने की है. इस आशय की अधिसूचना भारत सरकार के अपर सचिव राजिंदर कश्यप ने जारी की है.

CM योगी ने दी बधाई

मुख्य न्यायमूर्ति राजेश बिंदल का जन्म 16 अप्रैल, 1961 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से विधि स्नातक करने के बाद सितंबर 1985 से वे पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में विधि कार्य शुरू किया. वकालत के दौरान वे हरियाणा राज्य की ओर से सतलज यमुना विवाद में बनी ईडी ट्रिब्यूनल में हरियाणा सरकार के पक्षकार थे. साथ ही प्रोविडेंट फंड, आयकर विभाग व अन्य अहम विभागों की ओर से हाईकोर्ट में सरकार का पक्ष रखते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details