लखनऊः सरकार राजधानी से हटाएगी अवैध डेयरियां - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री ने राजधानी से अवैध डेयरियों को हटाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री आशुतोष टंडन ने अफसरों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अवैध डेयरियों के खिलाफ अभियान चलाएं, जिससे राजधानी को साफ-सुथरा बनाया जा सके.
![लखनऊः सरकार राजधानी से हटाएगी अवैध डेयरियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4430327-209-4430327-1568383413422.jpg)
नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन.
लखनऊःराजधानी के अंदर तमाम कॉलोनियों में अवैध रूप से संचालित हो रहे डेयरियों के खिलाफ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. जिसके अंतर्गत अब इन अवैध डेयरियों को शहर की कॉलोनियों से हटाकर बाहर की गई व्यवस्था के अनुसार कैटल कॉलोनी में ट्रांसफर किया जाएगा. ऐसा न करने वाले लोगों के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना वसूलने की भी प्रक्रिया नगर विकास विभाग की तरफ से की जाएगी.
सरकार राजधानी से हटाएगी अवैध डेयरियां.