लखनऊ :कोरोना की चपेट में आकर बहुत से परिवार तबाह हुए हैं. कई परिवारों में बच्चे अनाथ हो गए. माता-पिता के निधन के बाद उन्हें कोई देखने वाला नहीं है. इस संकट की घड़ी में राज्य की योगी सरकार सामने आई है. मुख्यमंत्री योगी ने ऐसे अनाथ बच्चों की सरकारी खर्चे पर परवरिश का बीड़ा उठाया है. मुख्यमंत्री के महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग को दिए निर्देश के बाद प्रदेशभर में ऐसे बच्चों की जानकारी जुटाई जा रही है. उम्मीद है कि 22-23 मई तक मुख्यमंत्री को बच्चों की संख्या, उनकी पारिवारिक स्थिति समेत सभी विवरण की रिपोर्ट सौंपी जाएगी. इसके बाद सरकार इस पर अमल करेगी.
बच्चों की पारिवारिक स्थिति का परीक्षण किया जा रहा है. यदि उनका कोई सगा संबंधी बच्चों की देखभाल करना चाहता है तो उन्हें बच्चों को सौंप दिया जाएगा. बच्चों पर आने वाले खर्च की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी. सरकार एक निर्धारित राशि तय करने जा रही है. उसका भुगतान उक्त परिवार को किया जाएगा. जिन बच्चों का कोई रिस्तेदार उनकी देखभाल के लिए आगे नहीं आया तो उनकी हर प्रकार से सरकार जिम्मेदारी उठाएगी. उनके पुनर्वास के लिए सरकार योजना बना रही है. 18 वर्ष की आयु तक सरकार इन बच्चों की पढ़ाई से लेकर संपूर्ण परवरिश पर आने वाला खर्च उठाएगी. इसके बाद स्किल डेवलपमेंट के माध्यम से उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़ें :केरल : कोविड फंड में दान के लिए बेची बकरी, सीएम के कार्यक्रम में बनीं VVIP अतिथि