उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड अब ऐप पर होगा दर्ज, 15 मार्च से होगी शुरुआत

सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी अब ट्रैफिक पुलिस एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटा बेस (Integrated Road Accident Database, IRAD) ऐप पर दर्ज करेगा. यह ऐप केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. इसकी शुरुआत 15 मार्च से होगी.

सड़क दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड अब ऐप पर होगा दर्ज
सड़क दुर्घटनाओं का रिकॉर्ड अब ऐप पर होगा दर्ज

By

Published : Mar 11, 2021, 2:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित जानकारी अब ट्रैफिक विभाग एक ऐप पर दर्ज करेगा. इससे बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण कर इनमें कमी लाने के लिए विभाग और सड़क राज्य परिवहन मंत्रालय तैयारियां कर सकेगा. पूरे प्रदेश में 15 मार्च से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. दरअसल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाइवे मंत्रालय की पहल पर एक नई परियोजना तैयार की गई है. इस परियोजना का नाम है एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (Integrated Road Accident Database, IRAD), जिसके तहत IIT चेन्नई और NIC की मदद से एक ऐप तैयार किया गया है. इस ऐप में सभी ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. साथ ही, उन एरिया में हादसों की वजह जान कर उन्हें दूर करने की कोशिश की जाएगी.

पहले चरण में इन राज्यों में होगी शुरुआत

पहले चरण में महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु के साथ उत्तर प्रदेश में इसको लागू किया जाएगा. एंड्रॉयड आधारित इस ऐप के माध्यम से यातायात निदेशालय दुर्घटना होने पर पूरी जानकारी दर्ज करेगा.इतना ही नहीं इसमें दुर्घटना की वजह को भी दर्ज करना होगा, जिससे सड़कों पर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करने में भी आसानी होगी.

दुर्घटनाओं में लाई जा सकेगी कमी
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं हाईवे मंत्रालय ने एक ऐप IRAD तैयार किया है. IRAD ऐप पर ट्रैफिक पुलिस सड़क दुर्घटनाओं का पूरा विवरण दर्ज किया गया है.यह योजना 15 मार्च से पूरे प्रदेश में शुरू होने वाली है. इससे भविष्य में दुर्घटना की दृष्टि से सुधार करने में भी मदद मिलेगी. इससे सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित आंकड़े जुटाने और उनका विश्लेषण करने में मदद मिलेगी. ये आंकड़े उत्तर प्रदेश परिवहन मंत्रालय से लेकर कई राज्यों की सरकारों के लिए काफी उपयोगी साबित होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details