लखनऊ: योगी सरकार ने अपने पिछले पांच वर्षों के कार्यकाल में प्राथमिक विद्यालयों में 1 लाख 20 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती की है, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी है. योगी सरकार प्रदेश में जल्द ही बड़े पैमाने पर टीचर भर्ती प्रक्रिया शुरू (UP Teacher Recruitment Process) करने जा रही है.
योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में कुल 1 लाख 64 हजार से अधिक अध्यापकों की भर्ती की थी. ऐसे में अब सरकार प्रदेश में जल्द ही शिक्षकों के लिए भर्ती (UP Teachers Recruitment 2022) करने वाली है. इसके लिए कुछ पहले ही शासन स्तर पर शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा तलब किया गया था. इस मामले में पिछली सरकारों की बात करें तो शिक्षक भर्ती में वह पीछे रह गई. देशभर में योगी सरकार की शिक्षक भर्ती प्रक्रिया या अन्य कोई भी प्रक्रिया अपनी पारदर्शिता के चलते काफी चर्चाओं में है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने वर्ष 2017 में सूबे की कमान संभालते ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे. इसके साथ ही शिक्षकों की खाली पदों पर नियुक्ति के आदेश भी दिए थे. इसी के चलते प्रदेश में 1 लाख 64 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी गई. योगी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में अकेले सिर्फ माध्यमिक विद्यालयों में 44 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती की है, जबकि वर्ष 2003 से लेकर वर्ष 2017 के बीच पूर्ववर्ती सरकार 15 साल में माध्यमिक विद्यालयों में महज 33 हजार ही शिक्षकों की भर्ती कर सकी, जो उनके युवाओं को रोजगार देने के वादे के छलावे को साफ दिखाती है. योगी सरकार ने राजकीय विद्यालयों और सहायता प्राप्त विद्यालय में 33 हजार से अधिक सहायक अध्यापकों को नियुक्ति दी है. इसके साथ ही 6 हजार से अधिक पद पर प्रवक्ता और 8 सौ से अधिक प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई.