उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूनानी डॉक्टरों से घर बैठे लें सलाह, हेल्पलाइन नंबर जारी - लखनऊ का समाचार

कोरोना काल में अस्पतालों की ओपीडी बंद है. ऐसे में सामान्य मरीजों को सही इलाज मिलने में मुश्किल हो रही है. जिसे देखते हुए राजकीय तकमील-उत-तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने इलाज के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

राजकीय तकमील-उत्त-तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय,लखनऊ
राजकीय तकमील-उत्त-तिब कॉलेज एवं चिकित्सालय,लखनऊ

By

Published : May 6, 2021, 6:01 PM IST

लखनऊः देशभर में कोरोना कहर बरपा रहा है. जिसकी वजह से अस्पतालों की ओपीडी सेवा पूरी तरह से ठप हैं. ऐसे में सामान्य मरीजों का इलाज नहीं हो पा रही है. मरीजों को घर बैठे इलाज मुहैया कराने के लिए राजकीय तकमील-उत-तिब कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.

जटिल रोगों में कारगर है यूनानी दवाएं

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. जमाल अख्तर के मुताबिक लोग इन नंबर पर फोन कर घर बैठे सलाह ले सकते हैं. यूनानी दवाई का सेवन कर जटिल रोगों से छुटकारा पा सकते हैं. डॉक्टर फोन पर दो शिफ्ट में मौजूद रहेंगे. पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दूसरी शिफ्ट शाम 3 से रात 9 बजे तक चलेगी.

इन नम्बरों पर करें फोनः

समय- सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

जनरल फिजीशियन प्रो. अब्दुल 98262 12048
त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ. एसएस कामिल 9554882218
फिजियोथैरेपी डॉ. बच्चो सिंह 84234 82762
ईएनटी प्रो. डॉ. साफिया लोखंडे 98602 40624
पीडियाट्रिशियन डॉ. अब्दुल खालिक 8439347035
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीराम 84233 07654
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलम वर्मा 97955 39999

समय- दोपहर 3 से रात 9 बजे तक

जनरल फिजीशियन प्रो. डॉ. अरशद 9415560762
जनरल फिजीशियन डॉ. मो. जुबैर 8318016554
जनरल फिजीशियन डॉ. शगुफ्ता परवीन 7522080330
डरमेटोलॉजिस्ट डॉ. खेमचंद 9721320075
फिजियोथैरेपी प्रो. डॉ. जमाल अख्तर 8052142175
ईएनटी डॉ. हफीज अहमद 8052142175
बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रेहान जहीर 8423977699
स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रो. नईमुद्दीन अंसारी 603755268
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. तरन्नुम सिराज 8809890888

इसे भी पढ़ें-ड्राइवर ने दो सिपाहियों सहित ट्रक को नदी में उतारा, चालक का शव बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details