उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ लॉकडाउन: चार इलाकों में शुरू हुई फिश की होम डिलीवरी - पशुधन एवं मत्स्य विभाग

राजधानी लखनऊ में आज से 4 इलाकों में मछली की होम डिलीवरी शुरू की गई है. इसकी शुरुआत गोमतीनगर, इंदिरानगर, आशियाना और चिनहट इलाके से हुई है.

सरकार ने शुरू कराई मछली की होम डिलिवरी
सरकार ने शुरू कराई मछली की होम डिलिवरी

By

Published : Apr 12, 2020, 3:13 PM IST

लखनऊ: जिले में लॉकडाउन के दौरान मछली खाने वालों के लिए खुशखबरी है. पिछले कई दिनों से पूरी तरह से नॉनवेज की सप्लाई बाधित की गई थी. अब सरकार के पशुधन एवं मत्स्य विभाग ने यह तय किया है कि मछली की होम डिलीवरी शुरू कराई जाएगी. इसकी शुरुआत गोमतीनगर, इंदिरानगर, आशियाना और चिनहट इलाके से हुई है.

सरकार ने शुरू कराई मछली की होम डिलीवरी

राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में मोबाइल फिश वैन के माध्यम से होम डिलीवरी शुरू की गई है. इसके लिए बकायदा शासनादेश जारी करते हुए होम डिलीवरी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है. साथ ही जो मोबाइल फिश वैन के वेंडर है, उनके नाम नंबर और उनका क्षेत्र की जानकारी दी गई है, ताकि मछली खाने वाले ऑर्डर देकर मछली मंगा सकते हैं. इसकी शुरुआत गोमतीनगर, इंदिरानगर, आशियाना और चिनहट इलाके से हुई है.

मत्स्य पालक विकास अभिकरण के सहायक निदेशक डीएस बघेल ने जारी आदेश में कहा है कि इन इलाकों में मोबाइल फिश पार्लर चलाने वाले ही घरों तक मछली की होम डिलीवरी व्यवस्था करवाएंगे. इसके साथ ही इन्हें मछली उपलब्ध कराई जा रही है.

सरकार ने शुरू कराई मछली की होम डिलीवरी
शुरू हुई होम डिलीवरीगोमतीनगर में फिश की होम डिलीवरी करने वाले वेंडर दिलीप कुमार शुक्ला ने फोन पर बताया कि गोमतीनगर क्षेत्र में मछली की होम डिलीवरी शुरू कर दी गयी है. आज करीब 20 किलो मछली की डिलीवरी की गयी है. डिमांड बहुत आ रही है, लेकिन मछली मिलने में दिक्कत हो रही है. अभी इसकी शुरुआत हुई है, यह समस्या दूर हो जाएगी. इन इलाकों में ये वेंडर करेंगे डिलीवरीगोमतीनगर क्षेत्र: दिलीप कुमार शुक्ला, 9335202595, 9519244444इंदिरानगर क्षेत्र: इमरान हुसैन खान, 9839790941आशियाना क्षेत्र: शाज आलम, 9335178992चिनहट क्षेत्र: सुनील सिंह, 7785951865, 7379791333, 8317062080

ABOUT THE AUTHOR

...view details