उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी राशन की दुकानों पर बॉयोमिट्रिक के बाजाय दूसरे तरीकों पर विचार करे सरकार- हाईकोर्ट

सरकारी राशन की दुकानों के लिए बॉयोमिट्रिक के बाजाय अन्य तरीके पर विचार करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया है. हाईकोर्ट ने सरकार को दो सप्ताह में निर्णय लेने का आदेश दिया है.

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच

By

Published : Jun 13, 2021, 1:48 AM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सरकारी राशन की दुकानों पर लोगों को राशन दिये जाते समय बॉयोमिट्रिक सिस्टम के बजाय ओटीपी के जरिये पहचान पर विचार करने की बात कही है. न्यायालय ने कोविड- 19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए यह आदेश दिया है.


न्यायमूर्ति मनीष माथुर ने यह आदेश उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद की याचिका पर पारित किया है. याची परिषद का कहना था कि बॉयोमिट्रिक सिस्टम के जरिये कार्ड धारक की पहचान करने में विक्रेता और उसके सम्पर्क में आने का खतरा बना रहता है, जो कोविड- 19 महामारी के इस समय में सुरक्षित नहीं है. कहा गया कि केंद्र सरकार के नोटिफिकेशन के अनुसार कार्ड धारक की पहचान बॉयोमिट्रिक के साथ-साथ उसके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नम्बर पर ओटीपी भेज कर की जा सकती है. जबकि सरकार की ओर से बॉयोमिट्रिक के जरिये ही पहचान करने का दबाव बनाया जा रहा है.

यह भी पढ़े:- कोविड काल में कुलियों ने झेले दर्द, किसी को यात्रियों से मिली दुत्कार तो किसी ने बदल लिया रोजगार

याची की ओर से मांग की गई सरकार को अन्य तरीके से पहचान के लिए आदेशित किया जाए. वहीं राज्य सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता ने भी न्यायालय के समक्ष आश्वासन दिया कि याची के इस सम्बंध में प्रत्यावेदन पर सरकार विचार करेगी. इस पर न्यायालय ने प्रमुख सचिव, खाद्य एवं रसद को आदेश दिया कि यदि याची परिषद इस सम्बंध में नया प्रत्यावेदन देती है तो दो सप्ताह के भीतर उस पर विचार कर निर्णय लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details