उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र कल से: कई महत्वपूर्ण विधेयक, अनुपूरक बजट पेश होगा;  विपक्ष बोला- बात रखने की चाहिए आजादी - शीतकालीन सत्र सर्वदलीय बैठक

उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र (UP assembly winter session) की शुरुआत मंगलवार को होगी. सत्र को उपयोगी बनाने और शोर-शराबे से बचाने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक हुई.

शीतकालीन सत्र
शीतकालीन सत्र

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 5:01 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:07 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के मंगलवार से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर महत्वपूर्ण सर्वदलीय बैठक विधानसभा में हुई. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सरकार ने इस सत्र को लेकर विपक्ष से मदद मांगी. वहीं विपक्ष का कहना है कि उन्हें इस सत्र के दौरान पूरा संरक्षण मिले और अपनी बात रखने की आजादी भी दी जाए.

मंगलवार को अनुपूरक बजट के साथ ही कुछ विधेयकों के मसौदे को भी मंजूरी दिलाई जाएगी .यूपी विधानसभा में सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. जनसत्ता दल अध्यक्ष राजा भैया भी बैठक में पहुंचे. इसके अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के अलावा संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद रहे. इसके अलावा सपा से मनोज पांडेय, कांग्रेस नेता विधान मंडल दल आराधना मिश्रा मोना, बीएसपी से उमाशंकर सिंह, निषाद पार्टी अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

सरकार की ओर से संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष को इस सदन में मदद करनी चाहिए, क्योंकि कई महत्वपूर्ण विधेयक, अनुपूरक बजट भी आएगा. प्रदेश के विकास की बात होगी. हमको हर दिन हर संभव मदद करनी चाहिए. सदन में मुद्दों पर चर्चा की जाए न कि केवल शोर ही मचाया जाए. विपक्ष की ओर से मनोज पांडे ने कहा कि समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों को भी पूरे संरक्षण की आवश्यकता सदन के दौरान देनी होगी.

यह भी पढ़ें :यूपी विधानसभा की खूबसूरती का देश भर में हो रहा नाम, नई नियमावली से आएगा निखार : महाना

Last Updated : Nov 27, 2023, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details