लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को गरीबी उन्मूलन अभियान पर जोर देने की बात कही है. दरअसल मायावाती ने ट्वीट कर कहा कि देश में खासकर एससी-एसटी ओबीसी व सामान्य वर्ग के करोड़ों गरीबों की आर्थिक हालत लगातार खराब बनी हुई है. इसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए.
आरक्षण कोटा भरने के लिए सरकारें चलाएं विशेष भर्ती अभियान: मायावती - विशेष भर्ती अभियान
बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियां देने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को विशेष भर्ती अभियान चलाना चाहिए.
मायावती (फाइल फोटो).
सरकारें चलाएं विशेष भर्ती अभियान
- ट्वीट करते हुए कहा कि देश में खासकर अनुसूचित जाति और जनजाति ओबीसी व सामान्य वर्ग के करोड़ों गरीबों की आर्थिक हालत लगातार काफी ज्यादा खराब बनी हुई है.
- इस संबंध में केंद्र व राज्य सरकारों से मांग है कि पीड़ित वर्गों पर विशेष ध्यान दें.
- गरीबी उन्मूलन जैसी योजनाओं को उपलब्ध कराएं.
- इसके साथ ही एक और ट्वीट में मायावती ने कहा केंद्र व सभी राज्य सरकारों से यह भी मांग है कि वह इन वर्गों के लिए सरकारी कोटे के रिक्त पड़े पदों को विशेष अभियान चलाकर पूरा करें.
- इनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आ सके, देश हित में भी ऐसे कदम उठाने बहुत जरूरी है.
- मायावती के इस कदम को सर्व समाज की राजनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
- पिछले दिनों कश्मीर में अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भी उन्होंने विपक्ष की राजनीति से अलग हटकर अपना रुख प्रदर्शित किया.