लखनऊ : प्रदेश में चल रहे निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए सीएम योगी की सरकार सक्रिय नजर आ रही है. प्रदेशवासियों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर देने के लिए सरकार की ओर से लगातार बजट जारी किया जा रहा है. लोक निर्माण विभाग के चल रहे कार्य में तेजी लाने के लिए मंगलवार को शासन ने बजट जारी किया.
लखनऊ व संभल के लिए जारी हुआ बजट
राजधानी लखनऊ में तुलसी मार्ग पर हैदरगंज तिराहे से मीना बेकरी तक डबल लेन फ्लाईओवर का निर्माण कार्य हो रहा है. इस निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए शासन ने 5 करोड़ 72 लाख 91 हजार रुपये का बजट जारी किया है. वहीं संभल में तहसील मुख्यालय की शहरी आबादी के लिए बनाए जा रहे बाईपास के निर्माण के लिए तीन करोड़ रुपये जारी किये गये. दोनों प्रोजेक्ट के लिए शासन की ओर से कुल आठ करोड़ 72 लाख 91 हजार रुपये जारी हुए.
दरअसल, लखनऊ में फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृत लागत 64 करोड़ 46 लाख 87 हजार रुपये है. संभल के बाईपास निर्माण की स्वीकृत 69 करोड़ 31 लाख रुपये है. इसमें लखनऊ के इस कार्य के लिए अब तक 55 करोड़ 51 लाख 61 हजार रुपये और संभल के बाईपास के कार्य के लिए 56 करोड़ 84 लाख 45 हजार की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है. शेष राशि का भी बजट जारी कर दिया गया.