लखनऊःअपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11:00 बजे संपूर्ण लॉकडाउन की वृहद स्तर पर समीक्षा बैठक की. शुक्रवार को 18 जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती की गई थी, जिसमें संतकबीर नगर जिले को जोड़ा गया. अब उन 19 संवेदनशील जिलों में नोडल अफसरों की तैनाती कर दी गई है. संतकबीरनगर में बस्ती मंडल के कमिश्नर अनिल सागर और आईजी आशुतोष को भेजा गया है.
अवस्थी ने बताया कि हॉटस्पॉट की योजना काफी महत्वपूर्ण है. करीब 90 फीसद कोरोना के केस हॉटस्पॉट क्षेत्र से ही आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि गृह विभाग की सूचना के अनुसार अब तक 20163 एफआईआर लॉकडाउन के उल्लघंन पर दर्ज की गई है. लॉकडाउन को मजबूत रखने के लिए 24 लाख से अधिक वाहनों को चेक किया गया है. 31 हजार वाहन सीज कर दिए गए हैं. साथ ही चेकिंग अभियान में 11 करोड़ 70 लाख रुपये वसूले गए हैं. आवश्यक वस्तुओं के लिए एक लाख 79 हजार 90 वाहनों को परमिट जारी किया गया है.
लॉकडाउन की व्यवस्था को मजबूती से लागू करने के लिए 679 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. अब तक 242 हिरासत में लिया जा चुका है. कृषि उत्पादन आयुक्त की रिपोर्ट के हिसाब से 35 लाख लीटर दूध का वितरण हुआ है. 57 लाख लीटर दूध का उपार्जन हुआ है. लगभग 51 हजार दुकानों से डिलीवरी वाहनों से डिलीवरी की जा रही है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 12 लाख 71 हजार फूड पैकेट वितरित किए गए हैं.