लखनऊ:प्रदेश सरकार ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का गठन तो किया ही है. साथ ही इसे रोकने के लिए कई और उपाय भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश के क्रम में सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग (Synthetic Narcotics and Psychotropic Drugs) के नेक्सस को तोड़ने के लिए एएनटीएफ में एक स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है, जिसमें आईटी स्पेशलिस्ट, साइबर एक्सपर्ट और साफ्टवेयर डेवलपर होंगे. इसके अलावा एएनटीएफ के कार्मिकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन्वय स्थापित कर एएनटीएफ की स्पेशल टीम को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ के एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी.
विशेषज्ञ बताते हैं कि सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग को केमिकल्स के जरिए बनाया जाता है, जिसकी वजह से यह प्राकृतिक ड्रग से कहीं ज्यादा खतरनाक है. साइकोट्रोपिक के तहत करीब 112 ड्रग्स आती हैं, इसमें इंजेक्शन भी शामिल हैं. इसे बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लेनदेन भी किया जाता है.
यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अच्छे अमृत सरोवर बनाने वाले ग्राम प्रधान व अधिकारी होंगे सम्मानित