उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए सरकार तैयार, बनाया ये Master Plane

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग के नेक्सस को तोड़ने के लिए एएनटीएफ में एक स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है, जिसमें आईटी स्पेशलिस्ट, साइबर एक्सपर्ट और साफ्टवेयर डवलपर शामिल होंगे

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

By

Published : Sep 14, 2022, 9:19 PM IST

लखनऊ:प्रदेश सरकार ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का गठन तो किया ही है. साथ ही इसे रोकने के लिए कई और उपाय भी किए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश के क्रम में सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग (Synthetic Narcotics and Psychotropic Drugs) के नेक्सस को तोड़ने के लिए एएनटीएफ में एक स्पेशल टीम का गठन किया जा रहा है, जिसमें आईटी स्पेशलिस्ट, साइबर एक्सपर्ट और साफ्टवेयर डेवलपर होंगे. इसके अलावा एएनटीएफ के कार्मिकों को तकनीकी रूप से प्रशिक्षित करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से समन्वय स्थापित कर एएनटीएफ की स्पेशल टीम को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली भेजा जाएगा. ऐसे गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसटीएफ के एक्सपर्ट की भी मदद ली जाएगी.

विशेषज्ञ बताते हैं कि सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग को केमिकल्स के जरिए बनाया जाता है, जिसकी वजह से यह प्राकृतिक ड्रग से कहीं ज्यादा खतरनाक है. साइकोट्रोपिक के तहत करीब 112 ड्रग्स आती हैं, इसमें इंजेक्शन भी शामिल हैं. इसे बड़े पैमाने पर युवाओं तक पहुंचाने के लिए डार्क वेब का इस्तेमाल किया जाता है. इसमें क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लेनदेन भी किया जाता है.

यह भी पढ़ें-डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अच्छे अमृत सरोवर बनाने वाले ग्राम प्रधान व अधिकारी होंगे सम्मानित

इसी के तहत एएनटीएफ का गठन किया गया है. तकनीकी का दुरुपयोग कर डार्क वेब, सोशल मीडिया और क्रिप्टो करेंसी के जरिए सिंथेटिक नारकोटिक्स एंड साइकोट्रोपिक ड्रग की सप्लाई की जाती है. सीएम योगी ने हाल ही में प्रदेश में इसे रोकने के लिए एएनटीएफ को टास्क सौंपा है. प्रदेश के बाराबंकी, फैजाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली, गाजीपुर, मऊ और रायबरेली में वैध अफीम की खेती होती है. इसके मद्देनजर सीएम योगी ने अफीम की अवैध खरीद फरोख्त पर भी निगाह रखने के निर्देश एएनटीएफ को दिए हैं.

यह भी पढ़ें-बनारस में बंदरों का आतंक, अब तक 600 लोगों को बनाया शिकार

वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर एएनटीएफ जागरूकता अभियान भी चलाएगी. ड्रग डिमांड रिडक्शन के तहत ड्रग लेने वाले लोगों को इसे बंद करने के लिए जागरुक किया जाएगा. इसके तहत रैली, सोशल और डिजिटल मीडिया के माध्यमों से प्रचार प्रसार किया जाएगा. ड्रग हॉर्म रिडक्शन के तहत नशा मुक्ति केंद्र में भी ऐसे लोगों को भर्ती किया जाएगा, ताकि वह नशे की लत को छोड़ दें. इसके लिए एनसीबी से भी समन्वय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details