लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार बर्ड फ्लू के संक्रमण को लेकर काफी गंभीर है. यही कारण है कि अधिकारी लगातार विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. साथ ही पशुधन विभाग में कंट्रोल रूम बनाकर नंबर जारी किए गए हैं.
गाइडलाइन का किया जा रहा पालन
पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव भुवनेश कुमार ने बताया कि प्रदेश में बर्ड फ्लू के प्रचार प्रसार के लिए लगातार सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का भी पालन किया जा रहा है. सभी विभाग सूचनाओं के आदान-प्रदान में सहयोग करते हुए पशुधन विभाग को जानकारियां उपलब्ध करा रहे हैं.
बनाया गया कंट्रोल रूम
पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव उमेश कुमार ने बताया कि पशुपालन निदेशालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका नंबर 180018055141, 05222741991, 05222741992 है. इसके साथ ही प्रदेश में संचालित सभी बड़े और छोटे कुक्कुट फार्म का निरीक्षण करते हुए फार्म मालिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देना सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.
पार्कों जलाशयों पर रखी जा रही है नजर
पशुधन विभाग ने वन विभाग को भी निर्देश दिया है कि जितने भी पार्क और जलाशय हैं उन पर नजर रखी जाए. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जनपदों में लगातार पशुधन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भ्रमण कर रहे हैं, जिससे कहीं भी संक्रमण का खतरा उत्पन्न न हो सके.